Uttarakhand:- कुख्यात विनय त्यागी की हत्या के मामले में एसआईटी को सौंपी जांच….. गठित हुई टीम

कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की हत्या के मामले में अब उत्तराखंड राज्य में एसआईटी को जांच सौंपी गई है जिसके लिए टीम गठित की गई है। 24 दिसंबर को रुड़की जेल से लक्सर अदालत में पेशी के लिए ले जाते समय कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी पर बदमाशों ने हमला कर दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की इस दौरान विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है और इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने एसआईटी का गठन किया है और मामले की जांच तथ्यपरकता के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम गठन के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply