
उत्तराखंड राज्य में जल्द ही 400 सहायक प्रोफेसर के साक्षात्कार होने जा रहे हैं इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा घोषणा की गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 125 छात्रों की वाइट कोर्ट सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट शामिल हुए और उन्होंने छात्रों को शपथ दिलाई तथा 400 सहायक प्रोफेसर की साक्षात्कार की बात करी। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति के लिए जल्द ही 400 सहायक प्रोफेसर इंटरव्यू देंगे और इसमें से 50 की नियुक्ति हल्द्वानी में की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश में 400 बच्चों को सरकार अपने खर्चे पर पीजी करवा रही है जिससे वर्ष 2027 तक शत प्रतिशत चिकित्सा विशेषज्ञ उत्तराखंड राज्य में उपलब्ध हो पाएंगे इसके साथ ही उनका कहना था कि पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का अगले वर्ष तक संचालन हो जाएगा।