पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में धारचूला की काली नदी के किनारे तटबंध निर्माण के दौरान नेपाल की तरफ से विवाद हुआ जिससे भारत के लोगों में काफी आक्रोश है। बता दें कि नेपाल की तरफ से बीते रविवार को पथराव किया गया और नेपाल पुलिस द्वारा पुल बंद करने तथा अनुरोध के बाद नहीं खोलने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करने का मामला सामने आया है। इस विवाद के बाद भारत के लोग काफी आक्रोशित हैं। बता दें कि इसमें भारतीय नागरिकों को भी चोट आई है जिसके बाद इस घटना के विरोध में भारत ने व्यापार मंडल के नेतृत्व में सोमवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय पुल बंद कर दिया और धारचूला बाजार भी बंद रहा। अंतरराष्ट्रीय पुल बंद होने के कारण नेपालवासियों को काफी परेशानियां हुई। बता दें कि हर सुबह नेपाल से लोग अपने बनाए उत्पादों को बेचने, मजदूरी करने और खरीदारी करने के लिए भारत आते हैं और भारत से नेपाल जाने वालों की संख्या नहीं के बराबर रहती है। इसे देखते हुए बीते सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय पुल बंद कर दिया गया और बाजार भी बंद रहा। बता दें कि तटबंध निर्माण कार्य के दौरान नेपाल की ओर से सात बार पथराव किया जा चुका है और रविवार को पथराव करने के बाद बिना सूचना दिए नेपाल की तरफ से पुल बंद कर दिया गया और फंसे हुए लोगों द्वारा बार-बार अनुरोध किया गया मगर फिर भी नेपाल की तरफ से पुल नहीं खोला गया तथा वहां की पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और भारतीय नागरिकों को इस दौरान चोट भी आई है। इस घटना के बाद स्थिति को देखते हुए एसडीएम दिवेश शाशनी पुल के पास पहुंच गए और वहां पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया। बता दें कि एसडीएम द्वारा बताया गया है कि नेपाल के दार्चुला प्रशासन के साथ बात की जाएगी और इस मामले में वार्ता के लिए नेपाल प्रशासन से बात हो चुकी है और इस दौरान उन्होंने पुल तथा बाजार खोलने के लिए कहा है। बता दें कि एसडीएम के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने पुल और बाजार खोल दिया है और कार्यवाही ना होने पर 9 दिसंबर को आंदोलन की धमकी दी है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु