Uttarakhand-राज्य में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने दी गर्मी से राहत….. जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते 3 दिनों से मौसम बदला हुआ है तथा रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में काफी राहत मिली है। गंगोत्री- यमुनोत्री और केदारनाथ में हिमपात तथा निचले इलाकों में बरसात से मौसम में काफी ताजगी आ गई है और मैदानी इलाकों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 18 जून 2022 को शनिवार के दिन केदारनाथ तथा उसके आसपास की चोटियों पर बर्फबारी हुई जिससे कि मौसम में ठंडक बनी हुई है और वही चमोली में भी दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राज्य में आज दिनांक 19 जून 2022 को रविवार के दिन पर्वतीय इलाकों के कई जिलों में बारिश की संभावना है पर्वतीय जिलों में हल्की तथा मध्यम बारिश हो सकती है।