
उत्तराखंड राज्य में 23 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं ऐसे में एजेंसियो को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन द्वारा सभी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि मौसम खराब होने पर अधिक सतर्कता बरती जाए। 23 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसके लिए शासन ने सभी कार्यदायी एजेंसियो को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं।

