Uttarakhand:- जुलाई तक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के मिले निर्देश….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

बता दे कि शिक्षा मंत्री द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। पहले चरण में 2917 पदों के लिए जिलेवार भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा और शिक्षा मंत्री का कहना था कि पहले चरण में 2917 पदों पर विज्ञप्ति जारी की जाएगी और दूसरे चरण में 451 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा के तहत सहायक अध्यापक एलटी की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द ही करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दे कि शिक्षा मंत्री द्वारा यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में नाराजगी व्यक्त की गई। उनका कहना था कि शिक्षक भर्ती काफी देरी से हो रही है जिससे उन्होंने असंतोष जताया और जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।