Uttarakhand:- मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए निर्देश…..चार धाम यात्रा रूट पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के वाहनों में अनिवार्य हुए ट्रेश बैग

उत्तराखंड राज्य में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राज्य में चार धाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के वाहनों में ट्रैश बैग अनिवार्य कर दिए गए हैं।

मुख्य सचिव द्वारा चार धाम यात्रा से संबंधित सभी विभागों को जल्द शुरू होने वाले चार धाम – बोर्ड पर नियमित रूप से रियल टाइम डाटा अपडेट करने के निर्देश भी दिए गए हैं और कहा गया है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के वाहनों में ट्रैश बैग यानी कि कूड़ादन अनिवार्य रूप से होना चाहिए और यात्रा मार्ग पर किए जाने वाले कार्यों की जीआईएस टैगिंग भी की जाएगी इसके लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।