Uttarakhand:- मुख्यमंत्री द्वारा मानसून काल में सभी ट्रांसफार्मरों का सेफ्टी ऑडिट के जारी किए गए निर्देश

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी ट्रांसफार्मर का सेफ्टी ऑडिट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए सभी ट्रांसफार्मर का सेफ्टी ऑडिट किया जाए।

राज्य में औद्योगिक संस्थान तेजी से स्थापित हो रहे हैं और उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विद्युत उत्पादन बढ़ाने की दिशा में भी तेजी से प्रयास हो। बरसात के दौरान सभी ट्रांसफार्मर का सेफ्टी ऑडिट किया जाए ताकि इस दौरान कोई हादसा ना हो। बता दे कि मुख्यमंत्री द्वारा ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए गए हैं और मुख्यमंत्री ने तीनों ऊर्जा निगमों को विद्युत उत्पादन दोगुना करने हेतु समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा। उनका कहना था कि उत्तराखंड राज्य निर्माण की मूल अवधारणा ऊर्जा और पर्यटन है ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में तेजी से कार्य करने की जरूरत है। इसलिए वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए सभी ट्रांसफार्मर का सेफ्टी ऑडिट किया जाए।