Uttarakhand:- राज्य में एडीजी द्वारा जारी किए गए निर्देश….. सत्संग और मेलों में भीड़ नियंत्रण हेतु बनाई जाएगी एसओपी

उत्तराखंड राज्य में एडीजी द्वारा एसओपी हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बता दे कि राज्य में सत्संग और मेलो में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसओपी बनाई जाएगी। हाथरस सत्संग में हुई भगदड़ के बाद एडीजी कानून व्यवस्था द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

जिलों की एसओपी के बाद पुलिस मुख्यालय भीड़ नियंत्रण की एसओपी जारी करेगा। एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान द्वारा सभी जिला प्रभारियो को निर्देश दिए गए हैं कि मेले या फिर अन्य आयोजन की अनुमति से पहले भीड़ नियंत्रण के प्रबंध किए जाए और यदि प्रबंधन पर्याप्त न हो तो एनओसी न दे। इसके साथ ही उन्होंने हर जिले से एक एसओपी बनाकर मुख्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। दिए गए निर्देशों के अनुसार मेला क्षेत्र में एनओसी दिए जाने से पहले थाना प्रभारी वहां पर स्वयं निरीक्षण करेंगे। आयोजन स्थल की भीड़ क्षमता ,प्रवेश द्वार ,पार्किंग आदि का आकलन करने के बाद ही कार्यक्रम की अनुमती दी जाए। इन सब का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।