Uttarakhand:- मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश……साइबर हमलों से निपटने के लिए गठित की जाएगी साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स

उत्तराखंड राज्य में साइबर हमले के बाद सरकारी वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया और बीते दो दिनों से सरकारी वेबसाइट काम नहीं कर रही है। बीते शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए की स्टेट डाटा सेंटर की स्कैनिंग पूरी कर जनहित से जुड़े विभागों की सभी वेबसाइट्स सोमवार तक सुचारू हो जानी चाहिए इसके साथ ही उन्होंने साइबर हमलों से निपटने के लिए साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन करने के लिए कहा।

यह निर्देश उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में दिए गए। मुख्यमंत्री ने स्टेट डाटा सेंटर की स्कैनिंग पूरी करने के लिए कहा उनका कहना था कि ऐसे मामलों के पुनरावृत्ति को रोकने, ऑनलाइन सुरक्षा के लिए जल्द ही साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाए इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की आईटी क्षेत्र में काम कर रही केंद्र की सर्वश्रेष्ठ एजेंसियों के सहयोग से स्टेट डाटा सेंटर की सुरक्षा प्रणाली को और ज्यादा आधुनिक बनाने का समय से स्टेट डाटा सेंटर ऑनलाइन साइट्स का सेफ्टी ऑडिट भी किया जाए।

Leave a Reply