Uttarakhand:- मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश…. अधिसूचनाओं में विक्रम संवत व हिंदू माह का होगा उल्लेख

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिसूचनाओं में विक्रम संवत व हिंदू माह का उल्लेख करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है जो हमारी सनातन पहचान और गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है और प्रदेश में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशन, उद्घाटन पत्रिकाओं एवं शिलन्यास शिलाओं में तिथि और वर्ष के साथ-साथ विक्रम संवत एवं हिंदू माह का उल्लेख भी किया जाए। उन्होंने इस संबंध में विभाग को जल्द आवश्यक आदेश जारी करने के लिए कहा है।

Leave a Reply