
उत्तराखंड राज्य में वन्य जीव प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों को एस्कॉर्ट की सुविधा मिलेगी इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा वन्य जीव प्रभावित क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट की सुविधा देने समेत डीएफओ पौड़ी को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सचिवालय में वन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान वन्य जीव संघर्ष को खत्म करने के लिए शासन प्रशासन के स्तर पर प्रभावी प्रयास किए जाने की बात भी मुख्यमंत्री द्वारा कही गई है। कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मानव वन्य जीव संघर्ष की घटना की सूचना मिलने के 30 मिनट के अंदर वन विभाग मौके पर पहुंचे और संबंधित डीएफओ व रेंजर की जिम्मेदारी भी तय की जाए तथा प्रभावितों को आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध करवाई जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा डीएफओ पौड़ी को हटाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पहली जिम्मेदारी वन्यजीवो से लोगों को बचाना है इसके लिए नई तकनीकी के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जाए।

