Uttarakhand:- मुख्यमंत्री द्वारा बीकेटीसी को दिए गए निर्देश…… कहा दुनिया में कहीं भी नहीं हो सकता दूसरा केदार

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों दिल्ली में केदारनाथ निर्माण को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि दुनिया में कहीं भी दूसरा केदारनाथ नहीं हो सकता। बाबा केदार सबकी आस्था का प्रतीक है और दुनिया में कहीं भी दूसरा केदारनाथ धाम नहीं बन सकता।

मुख्यमंत्री द्वार बीकेटीसी समिति के अध्यक्ष को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस विवाद पर अब सरकार ने भी हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दरअसल दिल्ली में बन रहे मंदिर के प्रबंधन ने चंदे के लिए की क्यूआर कोड जारी किया था जिसके बाद हर तरफ इसका विरोध शुरू हो गया। केदार घाटी में भी कई दिनों से धरना प्रदर्शन हो रहा है और अब मामले में मुख्यमंत्री द्वारा हस्तक्षेप किया गया है। उनका कहना है कि बाबा केदार सबके आस्था के प्रतीक है और दुनिया में कहीं भी दूसरा केदारनाथ नहीं हो सकता। बाबा केदार के किसी भी नाम से कोई भी मंदिर बन जाए तो उससे धाम की महिमा पर कोई ऐसा नहीं पड़ पाएगा। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री धामी से दिशा निर्देश मिले हैं और कानूनी सलाह ली जा रही है बद्री, केदारनाथ के नाम या फोटो का दुरुपयोग करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।