Uttarakhand:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए तेजी से कार्य करने के दिए गए निर्देश

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चंपावत जिले को आदर्श जिला बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दे कि चंपावत ऐसा जिला है जिसमें राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से मैदान, तराई, भाभर और पर्वतीय क्षेत्र शामिल है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज गुरुवार को सचिवालय में चंपावत जिले को आदर्श जिला बनाने के लिए समीक्षा बैठक की गई और उन्होंने कहा कि चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए कार्य योजना में तेजी लाई जाए। इस मामले में अधिकारियों को निर्देश दे गए हैं और उनका कहना था कि विकास के साथ-साथ विरासत को भी आगे बढ़ाना है इस बात को भी ध्यान में रखा जाए।