
उत्तराखण्ड राज्य में अब हरेला पर्व की छुट्टी 16 जुलाई को नहीं बल्कि 17 जुलाई को होगी। बता दें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सरकार से हरेला पर्व की छुट्टी को 16 जुलाई की बजाय 17 जुलाई करवाने की मांग की थी। इस संबंध में विचार करने के बाद हरेला पर्व हेतु 16 जुलाई 2023 के स्थान पर 17 जुलाई 2023 को सोमवार के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की अनुमति मिली है। इस दिन बैंक /कोषागार तथा उपकोषागारों में भी अवकाश रहेगा।

