Uttarakhand:- चार धाम यात्रा प्रबंधन के लिए अलग नियामक एजेंसी बनाने का बढ़ रहा दबाव…….. मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को सौंपा गया यह जिम्मा

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों चार धाम यात्रा चल रही है और चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।

भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं तथा कावड़ यात्रा के बाद चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं के उमड़ते जन सैलाब से उत्साहित प्रदेश सरकार धार्मिक यात्राओं के प्रबंधन एवं संचालन के लिए अलग नियामक एजेंसी बनाने की तैयारी कर रही है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर अधिकारियों को यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण बनाने का जिम्मा सौंप दिया गया है। बता दें कि चार धाम यात्रा में काफी अधिक मात्रा में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और ऐसे में तीर्थ यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग नियामक एजेंसी बनाने का दबाव भी बढ़ गया है।