Uttarakhand- कोरोना से मौतों का बढ़ा ग्राफ…… जानिए पिछले 24 घंटे के आंकड़े

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामलों के साथ-साथ उससे होने वाली मौतों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। बता दे कि उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के कारण एक या दो मौतें दर्ज हो रही थी वहीं बीते बुधवार को कोरोना संक्रमण से राज्य में 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि बीते 24 घंटों के अंदर यानी कि बुधवार को राज्य में कोरोना के 309 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 434 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी की है।राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण दर भी 12.70% रही और वही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1925 हो गई है जिसमें सबसे अधिक 1013 मामले अकेले देहरादून में है इसके अलावा नैनीताल में 238 और हरिद्वार में 172 सक्रिय मामले हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर देहरादून में सबसे अधिक 162 कोरोना के नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं इसके अलावा हरिद्वार से 17, नैनीताल से 58, अल्मोड़ा से 12, पौड़ी से 11, टिहरी और चंपावत से 5-5 ,उधम सिंह नगर से 10 बागेश्वर से आठ, चमोली से तीन, रुद्रप्रयाग से 14 व पिथौरागढ़ से चार व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दे कि वर्ष 2022 में प्रदेश में कोरोना के 98782 मामले सामने आए जिसमें से 93194 लोग कोरोना संक्रमण को मात चुके हैं।