
उत्तराखंड राज्य में रुद्रप्रयाग हादसे के बाद काफी दुख का माहौल है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन एवं परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि पर्वतीय क्षेत्र में संचालित सार्वजनिक वाहनों की लगातार चेकिंग की जाए। पर्वतीय मार्गों पर यात्रियों से उन्होंने विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। बृहस्पतिवार को वाहन दुर्घटना को देखते हुए उन्होंने दुख जताया है और यात्रियों से अपील करी कि पर्वतीय मार्गो में यात्रा करने के दौरान सतर्कता बरती जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे में घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता दी जा रही है और लापता लोगों की खोज के लिए एसडीआरएफ तथा प्रशासन की टीम सक्रिय रूप से जुटी हुई है। उन्होंने प्रशासन को भी निर्देश दिए कि मौसम पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्गो की स्थिति की निगरानी करें और आगामी समय में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दीर्घकालिक सुरक्षा उपाय की कार्ययोजना भी तैयार की जाए।
