Uttarakhand- दीपावली में शिकारियों की घुसपैठ को देखते हुए कार्बेट टाइगर रिजर्व में जारी हुआ अलर्ट….. निरस्त हुई कर्मचारियों की छुट्टियां

उत्तराखंड राज्य के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में शिकारियों की घुसपैठ को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई है और संवेदनशील वन क्षेत्र में रात्रि गश्त भी शुरू कर दी गई है तथा जंगल की निगरानी ड्रोन से भी की जा रही है। बता दे कि कर्मचारियों को अवकाश विशेष परिस्थितियों में ही देय होगा।

सीटीआर की दक्षिणी सीमा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की सीमा से सटी हुई है त्यौहार के मौके पर व्यस्तता के कारण शिकारी जंगल में घुसपैठ कर सकते हैं और इसे देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। शिकारी कॉर्बेट में घुसपैठ के मौके खोजते हैं और ऐसे में स्टाफ को चौकस रखने के लिए सीटीआर क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं जंगल के भीतर गश्त करने वाले वन चौकियो के कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है। बता दें कि इस दौरान उल्लुओ पर भी खतरा बढ़ जाता है क्योंकि हिंदू मान्यता के अनुसार उल्लू को सुख समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है तथा मां को प्रसन्न करने के लिए लोग उल्लूओ को पड़कर उसकी पूजा करते हैं तथा तंत्र मंत्र के लिए बलि भी देते हैं ऐसे में कार्बेट टाइगर रिजर्व में अलर्ट जारी कर दिया गया है।