उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ समय से भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है और बारिश से लोगों को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है तथा इस दौरान आपदा के चलते लोगों की जान को भी खतरा है। शासन ने प्रदेश में हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत पर्वतीय एवं दुर्गम क्षेत्रों के निवासियों की सुविधा के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। शासन द्वारा एक हेलीकॉप्टर गढ़वाल और दूसरा कुमाऊं मंडल में तैनात किया गया है और वर्षा काल की शुरुआत में पहले एक ही हेलीकॉप्टर की तैनाती की गई थी मगर भारी बारिश को देखते हुए जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा दो हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए गए हैं। प्रदेश में इस वर्ष वर्षा काल अपना रौद्र रूप दिखा रहा है जिसे देखते हुए सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं और तैनात किए गए हॉलिकॉप्टर अत्यधिक बारिश एवं अन्य आपदा के दौरान राहत कार्य तथा चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के जरिए राहत सामग्री के पैकेट एवं दवा भी वितरित की जाएगी।
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग