Uttarakhand – राज्य के इस क्षेत्र में मिलेगा एक रूपए में भरपेट भोजन….. जानिए क्या है व्यवस्था

वर्तमान समय में अगर हम होटल या रेस्टोरेंट में देखे तो छोटी से छोटी चीज खाने के लिए भी काफी अधिक खर्च आता है मगर देहरादून के प्रेमनगर में स्थित शिरडी साईं मंगल धाम में एक रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। मंदिर समिति और क्षेत्रवासियों के सहयोग से दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक भोजन उपलब्ध रहेगा और गुरुवार को मंदिर समिति के पदाधिकारियो ने इस अभियान का शुभारंभ भोग लगाकर कर दिया है।

मंदिर के संस्थापक सुरेश चावला के अनुसार गुरुवार को दिनभर भंडारा जबकि अन्य दिन दोपहर 1 से 3:00 बजे तक ₹1 में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और वही जरूरतमंद लोगों को कम से कम ₹1 में भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। उनका कहना था कि दिन- रात मेहनत करके मंदिर समिति से जुड़े सभी लोग लोगों को बेहतर सेवा देने का काम करेंगे और ₹1 सिर्फ इसलिए लिया जा रहा है ताकि आने वाले जरूरतमंदों को लगे कि पैसा देकर सम्मान के साथ भोजन प्राप्त किया है। लोगों को प्रत्येक दिन अलग-अलग मैन्यू के हिसाब से भोजन दिया जाएगा।