
देहरादून। शादी सीजन शुरू होते ही होटल और वेडिंग पॉइंट बुक हो चुके हैं जिससे कारोबारियो में काफी खुशी का माहौल है। बता दें कि देवोत्थान एकादशी से मांगलिक कार्य शुरू होने के बाद देहरादून में अधिकांश होटल व वेडिंग पॉइंट आगामी 15 दिसंबर तक फुल हो चुके हैं जिसके बाद होटल व वेडिंग पॉइंट संचालक जनवरी व फरवरी की बुकिंग ले रहे हैं। इन दो महीनो के लिए भी लोग हर हफ्ते तीन से पांच बुकिंग करवा रहे हैं और एडवांस में आ रही है बुकिंग को देखते हुए कारोबारियो के चेहरे पर भी रौनक है। देहरादून में यदि हम बात करें तो इस समय वहां पर करीब 150 छोटे, 75 बड़े वैडिंग पॉइंट है। छोटे होटल और वेडिंग पॉइंट में व्यक्तियों के रहने की क्षमता 100 से 200 जबकि बड़े में 500 से अधिक रहती है जिनमें शादी ,सगाई, मुंडन आदि समारोह होते हैं। ऐसे में संचालकों का कहना है कि अब जो भी बुकिंग के लिए आ रहा है उन्हें जनवरी व फरवरी की तिथि दी जा रही है क्योंकि दिसंबर तक होटल और वेडिंग पॉइंट बुक हो चुके हैं। देहरादून मंडप कीर्ति संगठन के अध्यक्ष आनंद सागर के अनुसार सीजन में शादियों में आयोजनों के लिए 15 दिसंबर तक सभी वेडिंग पॉइंट और होटल फुल है और यदि किसी को दिसंबर में भी शादी करनी है तो जगह मिलनी काफी मुश्किल है इसलिए अब लोगों को जनवरी और फरवरी की डेट दी जा रही है।
