
वर्तमान समय में किसी को भी रिश्तो का कोई लिहाज नहीं है और आज की यह खबर कुछ ऐसी है जहां एक पिता ने सारे रिश्ते तार-तार कर दिए। यह खबर देहरादून की है जहां पर नशे की हालत में पिता अपनी बेटी से गाली- गलौज, मारपीट और छेड़छाड़ करता था जिसके बाद आरोपी पिता को नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक ने सूचना दी कि नशे की हालत में पिता उससे गाली-गलौज मारपीट के साथ-साथ गलत हरकतें भी करता है जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया और इस मामले को दरोगा स्मृति चौहान को जांच के लिए सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गोरखपुर रेलवे पटरी के पास डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
