
उत्तराखंड राज्य में बीते बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब परिसर में यात्रा का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे और इसी दौरान वहां कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के चर्चित मारपीट मामले में युवक की पत्नी और कुछ महिलाएं परिसर में सीएम से मिलने के लिए पहुंच गई। बता दें कि कैबिनेट मंत्री का विवाद सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ हुआ था और उसकी पत्नी गुरुद्वारा परिसर में सीएम से मिलने के लिए पहुंच गई। आनन-फानन में पुलिस ने महिलाओं को रोका लेकिन महिलाओं ने जबरदस्ती की तब पुलिस ने बलपूर्वक महिलाओं को गुरुद्वारा परिसर से बाहर निकालकर जिप्सी में बैठाकर हिरासत में ले लिया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी के चर्चित मारपीट मामले में उसकी पत्नी दमयंती देवी अपने कुछ समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने के लिए पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने मुख्यमंत्री से उन्हें नहीं मिलने दिया और जब महिलाओं ने जबरदस्ती करने की कोशिश की तो पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें रोका इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने दमयंती देवी को रोकने की कोशिश की जब शोर-शराबा हुआ तो सारे पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए। पुलिस ने किसी तरह दमयंती देवी को काबू में किया और जीप में बैठाकर कोतवाली ले गए। दमयंती देवी का कहना था कि उसे अपने पति के लिए न्याय चाहिए लेकिन पुलिस उसके साथ ऐसा व्यवहार कर रही है जैसा उसने कभी सोचा भी नहीं था। उसका कहना है कि अभी तक कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है और वह अपने पति को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेगी।
