Uttarakhand- UKSSSC परीक्षा लीक करने के मामले में लखनऊ यूपी तक जुड़े तार…. जानिए एसटीएफ ने अब किसे किया गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी की परीक्षा लीक करने के मामले में तार यूपी और लखनऊ से भी जुड़े हुए हैं। बता दें कि इससे पहलेएसटीएफ इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और अब एसटीएफ ने लखनऊ में आरएमएस टेक्नो सोल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत एक आरोपी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही की है और इससे पहले भी कई आरोपियों को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है।आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने साफ कर दिया है कि यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा लीक करने के मामले में किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा और पूरी गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर सजा दी जाएगी इसके लिए एसटीएफ की पूरी टीम काफी सावधानी से कार्यरत है।