Uttarakhand -: ससुरालियों ने धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव, युवक ने की आत्महत्या

यूएसनगर जिले के पंतनगर में धर्म परिवर्तन के दबाव बनाने पर युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है| कोर्ट के आदेश पर पत्नी समेत पांच ससुरालियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है|


मिली जानकारी के मुताबिक, पंतनगर मस्जिद कॉलोनी निवासी मायावती पत्नी राजेश कुमार ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में यह कहा है कि उसके पुत्र मोहित कुमार ने वर्ष 2017 में किच्छा चीनी मील के पीछे रहने वाली राबिया पुत्री तौफीक अहमद से कोर्ट मैरिज की थी| विवाह के बाद एक पुत्र पैदा हुआ| जिसके बाद से पुत्रवधू राबिया अपने मायके फोन करके उनके घर में अशांति फैलाने लगी| जब विवाद बढ़ने लगा तो मोहित अपनी पत्नी राबिया को लेकर पंतनगर में ही सरकारी आवास पर रहने लगा|
मायावती का आरोप है कि अलग रहने के बाद उसके पुत्र मोहित में बताएं की पत्नी राबिया और उसके दोनों भाई तथा माता-पिता उसे धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे हैं| इन सब के दौरान को राबिया बिना बताए अपने पुत्र को लेकर लापता हो गई| काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो पंतनगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई| जांच करने पर पता चला कि राबिया अपने पुत्र के साथ किच्छा में है|
मोहित कई बार अपनी पत्नी व बच्चे से मिलने के लिए किच्छा गया, लेकिन राबिया ने धर्म परिवर्तन न करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी| राबिया के दुर्व्यवहार, अपमान और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उसके पुत्र ने आत्महत्या कर ली|