
भगवानपुर रुद्रपुर निवासी जयप्रकाश मिश्रा ने थाने में तहरीर देते हुए अपनी बेटी तानिया मिश्रा के ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। तहरीर देते हुए पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी सारी जमीन बेचकर बेटी को दहेज दिया मगर फिर भी लालचियो का मन नहीं भरा और उन्होंने अपनी बेटी को खो दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री तानिया मिश्रा की विवाह वर्ष 2019 में रामराज नर्सिंग होम रोड वार्ड नंबर 12 बाजपुर निवासी राजेश तिवारी पुत्र कैलाश तिवारी के साथ हुआ था जिसमें उन्होंने अपनी जमीन बेच कर 1600000 रुपए खर्च किए और बेटी को सात लाख कैश तथा ₹400000 के जेवर दिए मगर फिर भी ससुराल वाले उसे हमेशा से दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। और उन्होंने दहेज में ₹1000000 रुपए और एक कार की मांग भी की। जब उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई तो उन्होंने तान्या को पीटकर ससुराल से निकाल दिया जिसके बाद तान्या करीब डेढ़ साल तक अपने मायके में रही।इतने लंबे समय तक मायके में रहने के बाद उसे ससुराल सिर्फ इसलिए भेजा गया था कि उसका घर टूटे ना। और इसके बाद तानिया के ससुराल वालों ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि वे उनकी बेटी के साथ मारपीट नहीं करेंगे। मगर 19 अप्रैल 2022 को उसके ससुराल वालों ने उसे मारा-पीटा और जहर दे दिया। तथा 20 अप्रैल को तानिया के पिता को फोन आया कि उनकी बेटी ने जहर खा लिया है और उससे मुरादाबाद के अस्पताल में ले जाया गया है। जैसे ही तान्या के पिता वहां पर पहुंचे तो तान्या ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे पीट कर जलाने की कोशिश भी की थी जिसके बाद उन्होंने उसे जहर दे दिया है। इस मामले में पुलिस ने तानिया के पिता की तहरीर के आधार पर पति राजेश तिवारी ,सास दुर्गावती ,ससुर कैलाश तिवारी , जेठ संजीव तिवारी समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा 304 बी, 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।