देहरादून| राज्य में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को साल में एक बार नहीं बल्कि चार-चार बार वोट बनवाने का मौका मिलेगा| निर्वाचन कार्यालय की ओर से विधानसभा मतदाता सूची को लेकर अभियान शुरू होने जा रहा है| दूसरी और निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं से अपील की है कि वह अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करवा लें| हालांकि यह व्यवस्था वैकल्पिक है|
सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता के दौरान निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मतदान सूची में नए नाम जोड़ने ,नाम-पते में संशोधन मतदेय स्थलों के पुनर्निर्माण के बारे में जानकारी दी| उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों के दोबारा निर्धारण के लिए 4 अगस्त से 24 अक्टूबर के बीच अभियान चलेगा| इसके बाद 9 नवंबर को इंटीग्रेटेड मतदाता सूची का प्रकाशन होगा| 9 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच क्लेम और आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी| निर्वाचन कार्यालय की ओर से 19 नवंबर, 20 नवंबर ,3 दिसंबर और 4 दिसंबर को वोटर बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा| सभी आपत्तियों का निपटारा 26 दिसंबर तक किया जाएगा| 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा|
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि अभी तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं को केवल 1 जनवरी की अंतिम तिथि के आधार पर वोट बनाने का मौका दिया जाता था, लेकिन अब उन्हें 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1जुलाई और 1 अक्टूबर की चार अहर्ता नीतियों के आधार पर अपना वोटर बनवाने का मौका मिले|