Uttarakhand:- मनसा देवी मंदिर में हादसे के बाद बंद हुई अवैध दुकाने….. सामान लेकर भागे व्यापारी

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में बीते रविवार को भगदड़ मचने के बाद अचानक से वहां पर लगी अवैध दुकाने हटा दी गई और दुकानदार अपना सामान लेकर भाग खड़े हुए। हादसे में आठ लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल है ऐसे में सीढ़ी मार्ग पर हादसे के बाद यहां बनी अवैध अस्थाई दुकानों को बंद कर सामान भी छुपा दिया गया। जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर लगा बिजली का तार भी गायब हो गया। मंदिर मार्ग पर कई फूल, खिलौने और प्रसाद की दुकानें सजी हुई थी जो कि भीड़ को रोक रही थी और आपात स्थिति में वहां से निकलने के लिए कोई सुरक्षित मार्ग भी नहीं छोड़ा गया था ऐसे में भगदड़ मचने पर श्रद्धालु वहां फंस गए और हादसे के तुरंत बाद मंदिर परिसर तथा सीढ़ी मार्ग पर लगी दुकाने बंद कर दी गई। कई दुकानदार तो हादसे के बाद अपना सामान लेकर भाग खड़े हुए। इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है।

Leave a Reply