
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के लिए एक काफी जरूरी खबर यह है कि यदि लाभार्थियों ने अपनी केवाईसी नहीं कराई है तो वह जल्द से जल्द 31 जुलाई 2022 तक अपनी केवाईसी अपडेट करें क्योंकि अगर लाभार्थी 31 जुलाई से पहले ही या फिर 31 जुलाई तक अपनी केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। केवाईसी के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। बता दें कि सचिव एवं राज्य में इस योजना के नोडल अधिकारी चंद्रेश कुमार द्वारा लाभार्थियों को केवाईसी अपडेट करवाने के लिए कहा गया है उनका कहना है कि नजदीकी जनसेवा केंद्रों के माध्यम से लाभार्थी अपनी केवाईसी करवा सकते हैं और यदि 31 जुलाई से पहले यह काम नहीं किया गया तो लाभार्थी किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
