Uttarakhand:- राज्य में कहीं भी आपदा के दौरान बिजली जाए तो डायल करें यह नंबर….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में कहीं भी आपदा के दौरान बिजली जाने पर टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। प्रभावित क्षेत्र के लिए 1912 टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। यूपीसीएल द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए यह टोल फ्री नंबर जारी करते हुए जानकारी देने की अपील की है और सभी उपभोक्ताओं से बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में संयम बनाए रखने की अपील भी की गई है। प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने फील्ड स्टाफ को मैदान में उतारा हुआ है। सभी उपभोक्ताओं से बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में 1912 नंबर डायल करके तुरंत सूचना देने की अपील की गई है इसके साथ ही सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता को अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहते हुए गश्त तथा निरीक्षण करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं।