
उत्तराखंड राज्य के विभिन्न शहरों में इस दौरान डेंगू का प्रकोप बढ़ चुका है और इसके रोकथाम के लिए प्रशासन भी कड़े प्रयास कर रहा है।बता दे कि इसी दौरान देहरादून निगम ने भी अपनी तैयारी कर ली है। शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए फागिंग और छिड़काव हेतु टीमें बढ़ा दी गई है और चेकिंग अभियान में भी तेजी लाई जाएगी। डेंगू का लार्वा मिलने पर ₹1000 से लेकर ₹1,00,000 तक का चलन होगा।
मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त मनोज गोयल के अनुसार लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी और जलसंस्थान को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित पानी की टंकियों की सफाई के निर्देश भी नगर आयुक्त द्वारा दिए गए हैं और नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अब तक 11 लाख जगह पर चेकिंग की है जिसमें से 2 लाख जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है। बता दें कि यदि डेंगू का लार्वा मिला तो भारी चालान किया जाएगा। नगर निगम के इंस्पेक्टरो द्वारा बीते सोमवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग में डेंगू लार्वा पाए जाने पर डॉ गौरव रतूड़ी का ₹50000 का चालान किया गया है।
