Uttarakhand:- बिना मुख्य सचिव की अनुमति के कार्यालय नहीं छोड़ेंगे आईएएस अधिकारी….. जारी हुए आदेश

उत्तराखंड राज्य में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं कि अब भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। उनका कहना था कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुछ आधिकारिक बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ रहे हैं और छुट्टी पर जा रहे हैं ऐसे में कार्य प्रभावित हो रहा है और अब अधिकारी बिना मुख्य सचिव की इजाजत छुट्टी पर नहीं जाएंगे। कुछ अधिकारी अनुमति के बगैर मुख्यालय छोड़कर अवकाश पर जा रहे हैं और इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने सभी आईएएस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि अधिकारियों को छुट्टी पर जाने से पहले या मुख्यालय छोड़ने से पहले मुख्य सचिव को अवगत कराना होगा और अनिवार्य रूप से पूर्व अनुमति लेनी होगी उसके बाद ही अधिकारी अवकाश पर जा सकते हैं, इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं।

Leave a Reply