
उत्तराखंड राज्य में एसआईटी द्वारा पेपर लीक मामले में कार्यवाही जारी है। पेपर लीक कांड में एसआईटी ने आईएएस कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह आईएएस कोचिंग संचालक फरार चल रहे 50,000 के इनामी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल का रिश्तेदार है जोकि उधमसिंह नगर में मिशन आईएएस कोचिंग अकैडमी चलाता था। बता दें कि इसके अलावा भी एसआईटी की रडार पर कुछ अन्य कोचिंग सेंटर है। जल्द ही कई और अधिक गिरफ्तारी की उम्मीद है। पटवारी और जेई- एई पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसआईटी ने अभी तक 36 आरोपित गिरफ्तार कर लिए हैं और उधमसिंह नगर में मिशन आईएएस कोचिंग अकैडमी के नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाले दीपेंद्र पंवार को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे बुलाकर एसआईटी ने पूछताछ की जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि दीपेंद्र पंवार ने फरार चल रहे संजय धारीवाल के कहने पर कुछ अभ्यर्थियों को तैयार किया और उनसे लाखों रुपए की धनराशि अपने परिजनों के खातों में मंगवाकर जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र बेचें।

