Uttarakhand:- खाना बनाते वक्त जली झोपड़ी…… महिला की मौत

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर अचानक झोपड़ी में आग लगने से महिला की मौत हो गई है। आज रविवार की दोपहर को चौकीदार की मूकबधिर पत्नी बुरी तरह से झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई इसके अलावा झोपड़ी में बंधी गाय और बछिया भी झुलस गई।

जांच में पता चला कि चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान तेज हवा चली जिसके कारण झोपड़ी में आग लग गई और इसी दौरान आग में जलकर चौकीदार की पत्नी की मौत हो गई। बता दे कि आज रविवार को रामकिशन जो की ग्राम चौकीदार हैं वह दवाई लेने के लिए हरिद्वार गए हुए थे और घर के अन्य लोग पास में आयोजित एक भंडारे में गए थे तथा झोपड़ी में कृष्णा देवी अकेली थी और दोपहर को खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में आग लग गई। आग लगता देख कृष्णा देवी झोपड़ी में बंधी हुई बछिया को खोलने के लिए गई लेकिन वह खुद भी आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई जिससे उसकी मौत हो गई।