Uttarakhand:- शराब के नशे में हैवान बना पति…..पत्नी को उतारा मौत के घाट

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर शराब के नशे में धुत्त पति ने पत्नी को मौत की घाट उतार दिया। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था और झगड़ा काफी बढ़ गया जिसके बाद पति ने पत्नी के सिर पर वार किया और उसकी मौत हो गई। यह मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित लेबर कॉलोनी से सामने आया है जहां पर घनश्याम ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी मंजू देवी को मौत के घाट उतार दिया। झगड़े के बीच मंजू ने अपने बीते श्रेयांश को फोन पर जानकारी दी। मंजू को मारने के बाद घनश्याम फरार हो गया और सुबह तड़के तक टीम आरोपित की तलाश में दबिश देती रही और देर शाम तक उसे हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।

Leave a Reply