
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां पर पति ने पत्नी और सास को मौत के घाट उतारा और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली है। हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में पति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। पत्नी पर बेसबॉल से वार करने के बाद उसने सास को गोली मारी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को कब्जे में ले लिया है और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस को मौके से एक पिस्टल, खोखे, बेसबॉल भी बरामद हुआ है। जांच के दौरान सामने आया है कि पहले झगड़ा हुआ होगा और उसके बाद हत्या तथा आत्महत्या की गई है। जब इसकी सूचना मिली तो कोतवाल कमल मोहन भंडारी , एसएसआई मनोहर रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वहां पर तीन शव खून से लथपथ पड़े थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि पति- पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था इसके साथ ही यह बात भी सामने आई कि यह तीनों दिल्ली में रहते थे तथा बीते रविवार को हरिद्वार आए। फिलहाल हत्या और आत्महत्या के कारणों पर जांच की जा रही है।
