Uttarakhand- पति- पत्नी के बीच हुए विवाद के कारण पति ने की आत्महत्या……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पति- पत्नी के बीच विवाद के बाद पति ने आत्महत्या कर ली है। पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो गुस्से में पति ने आत्मघाती कदम उठा लिया और खुद को फांसी लगा ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय प्रेम बहादुर निवासी वार्ड नंबर 2 सुनहरा किच्छा मूल रूप से बरहेनी बाजपुर अपनी पत्नी रेखा से शराब के खातिर लड़ने लगा और विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद रेखा ने उसे शराब का सेवन बंद करने के लिए कहा और मायके जाने की चेतावनी दी। उसके बाद रेखा नाराज होकर घर से चली गई और पीछे से उसका बेटा भी चला गया लेकिन जब तक वह वापस आए तब तक प्रेम बहादुर ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। काफी जद्दोजहद के बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर रेखा अंदर गई तो तब तक उसके पति की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के परिजनों के देर से पहुंचने के कारण पंचनामा की कार्यवाही में समय लग गया और आज गुरुवार के दिन पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।