![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में हर कोई अपनी किस्मत आजमाना चाहता है और इसके लिए लोग सारी हदें भी पार कर रहे हैं। बता दें कि चुनाव से संबंधित एक ऐसा मामला हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र से आया है जहां पर गांव निवासी एक महिला ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए पति पर जान से मारने के प्रयास में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके बाद अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही हैं।
दरअसल पुलिस में दीपिका निवासी गांव भक्तोंवाली ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति राकेश उर्फ सोनू घर पहुंचा तथा पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर चुनाव लड़ने के लिए बोलने लगा और उसने दीपिका यानी कि अपनी पत्नी से कहा कि उसके चुनाव लड़ने के लिए वह अपना प्लॉट गिरवी रख दें और उसे चुनाव लड़ने के लिए ₹200000 दे। जब दीपिका ने इस बात पर एतराज जताया तो पति ने दीपिका के साथ गाली- गलौज कर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने के लिए उसका गला दबाने लगा तभी पड़ोसियों ने शोर- शराबा सुना और मौके पर पहुंच गए दीपिका को उसके पति के चंगुल से छुड़ाया गया मगर मौका मिलते ही आरोपी पति ने दीपिका पर ईट मारकर उसे घायल कर दिया और उसका फोन भी तोड़ दिया जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दीपिका की तहरीर पर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल द्वारा बताया गया है कि पीड़िता की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)