Uttarakhand- घोड़ा ,खच्चर संचालकों ने महिला तीर्थयात्रियों से की मारपीट …….पांच गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में बीते अप्रैल माह से चार धाम यात्रा शुरू हो गई है और यात्रा शुरू होते ही विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड में यात्रा करने के लिए लोग आ रहे हैं। लेकिन यहां यात्रा के दौरान महिला तीर्थ यात्रियों से अभद्रता की गई है और पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए घोड़ा, खच्चर संचालको को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान केदारनाथ धाम में पहुंची महिला तीर्थ यात्री के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। बता दें कि दिल्ली निवासी महिला तीर्थयात्री की शिकायत पर पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए पांच घोड़ा और खच्चर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही भी की जा रही है। बता दें कि केदारनाथ धाम यात्रा पर आए श्रद्धालु तनुका पौंडार निवासी महिपालपुर दिल्ली ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि 10 जून को गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा के लिए वह पैदल जा रही थी। पैदल रूट पर भीमबलि पुल के पास एक घोड़ा बुरी हालत में नीचे गिरा हुआ था जिसकी वजह से वह वहां रुक गई और उसने आसपास के लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। उस दौरान एक व्यक्ति वहां पर अन्य जीवो को बुरी तरह मारा था जिसका उसने विरोध किया और विरोध करने पर महिला के साथ बदतमीजी की गई तथा घोड़ा संचालकों ने मारपीट भी की जिसके बाद पुलिस में महिला ने इस मामले में तहरीर दी और पुलिस ने पांच घोड़ा संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है।