Uttarakhand:-चौकीदारों और ग्राम प्रहरियों का बढ़ेगा मानदेय….. शासन को परिषद द्वारा भेजा गया प्रस्ताव

उत्तराखंड राज्य में चौकीदारों और ग्राम प्रहरियों के मानदेय को बढ़ाने की तैयारी चल रही है। बता दे कि पुलिस विभाग के तहत ग्राम चौकीदारों और राजस्व विभाग में ग्राम प्रहरियों की तैनाती की व्यवस्था की गई है और पूरे प्रदेश में इनकी संख्या 7000 तक है। वर्तमान समय में महंगाई भी काफी अधिक बढ़ रही है इसलिए बढ़ती महंगाई को देखते हुए कई जिलों में तैनात ग्राम प्रहरियों और ग्राम चौकीदारों के मानदेय को बढ़ाकर ₹4000 प्रति माह करने के सिफारिश की गई है।

राजस्व परिषद की ओर से मानदेय बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव जनवरी माह में भी भेजा जा चुका है और अब एक बार फिर प्रस्ताव भेजकर इस पर विचार करने का अनुरोध किया गया है। राज्य में लोकसभा चुनाव होने से पहले ही मानदेय बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था मगर राजस्व परिषद की ओर से एक बार फिर से प्रस्ताव के पक्ष में पैरवी की गई है। वर्तमान समय में ग्राम प्रहरियों को ₹2000 प्रति माह वेतन देने का प्रावधान है जिसे बढ़ाकर₹4000 करने का अनुरोध किया गया है।