
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों के घर केंद्र सरकार द्वारा सम्मान चिन्ह भेजे जा रहे हैं। बता दें कि ऑपरेशन विजय में वीरगति को प्राप्त हुए मात्र 19 वर्ष की आयु के बलिदानी मनीष थापा के स्वजनों को केंद्र सरकार की ओर से सम्मान प्रदान किया गया। 31वीं उत्तराखंड बटालियन एनसीसी हरिद्वार के अधिकारियों ने उनकी माता तथा स्वजन को यह सम्मान भेंट किया। उन्होंने बलिदानी मनीष थापा की माता राधा देवी तथा उनके बड़े भाई मनोज थापा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। बता दें कि स्मृति चिन्ह में दिल्ली में बना वार मेमोरियल का प्रतीक बना हुआ है और सूबेदार रविंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि यह प्रतीक चिन्ह उत्तराखंड में 140 बलिदानियो के परिवार वालों को सौंपे जाने हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से विशेष तौर पर यह प्रतीक चिन्ह बलिदानियो के सम्मान में उनके परिवार वालों को देने हैं। उत्तराखंड राज्य में कर्नल पीएस सिकरवार तथा सूबेदार मेजर सुनील कुमार के नेतृत्व में सभी बलिदानियो के परिवार वालों तक यह प्रतीक चिन्ह पहुंचाए जा रहे हैं।

