Uttarakhand- बेघर और गरीबों को ठंड तथा बरसात से मिलेगी राहत…… बनने जा रहा है रैन बसेरा

उत्तराखंड राज्य में स्थित हरिद्वार जिले के अंतर्गत बेघर और गरीबों को आने वाले समय में ठंड तथा बरसात से काफी राहत मिलने वाली है।

बता दें कि पावन धाम के समीप नगर निगम प्रशासन की ओर से 150 व्यक्तियों की क्षमता का नया रैन बसेरा बनने जा रहा है। शासन की ओर से निर्माण को स्वीकृति और 109.99 लाख की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। निर्माण के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा टेंडर भी कराया जा चुका है। बता दे कि इन दिनों धर्म नगरी हरिद्वार में ठंड काफी बढ़ चुकी है और सर्वाधिक ठंड की मार बेघर तथा गरीबों को झेलनी पड़ रही है। वर्तमान समय में इनके लिए तीन रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है मगर अब 150 व्यक्तियों की क्षमता वाला एक अन्य रैन बसेरा बनने जा रहा है। बता दे कि नए रैन बसेरे के बनने के बाद हरिद्वार में सभी रैन बसीरों को मिलाकर 400 लोगों के रहने की व्यवस्था हो पाएगी इससे बेघर और गरीबों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें सर्दी व बरसात में इसका लाभ मिल पाएगा।