Uttarakhand:- राज्य के दो दिवसीय दौरे के लिए आज उत्तराखंड पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे को लेकर आज राज्य में पहुंचेंगे गृहमंत्री के पतंजलि योगपीठ फेज- टू पतंजलि योगपीठ फेज- वन गायत्री योगपीठ शांतिकुंज, शताब्दी समारोह बैरागी कैंप और गुरुकुल कांगड़ी हेलीपैड तक आगमन को देखते हुए यहां पर यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 21 और 22 जनवरी 2 दिन राज्य में गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए हैं और विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन प्लान लागू किया है। शहर में भारी वाहनों की एंट्री भी पूरी तरह प्रतिबंध की गई है। 21 और 22 जनवरी को सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक हरिद्वार में पूरी तरह भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा गृहमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply