
उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ में भारी बारिश के कारण पैदल मार्ग और हाईवे अवरुद्ध हो गए हैं पिछले कई दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है ऐसे में रुद्रप्रयाग – गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग- मुनकटिया के बीच दो जगहो पर बाधित हो गया है जिसके चलते पैदल यात्रा भी ठप हो गई है। इस दौरान केदारनाथ दर्शन करके वापस लौट रहे 1269 यात्रियों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस ने रस्सी के सहारे सुरक्षित रेस्क्यू किया। केदारनाथ मार्ग भूस्खलन की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है ऐसे में हाईवे पर भी पत्थर रुक रुक कर गिर रहे हैं जिसके चलते केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की अलग-अलग टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया।
