Uttarakhand:- बारिश के कारण ध्वस्त हुआ हाईवे….. फंसे रहे 700 से अधिक श्रद्धालु

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा आ गया है जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा है। जगह-जगह मलबे के कारण वाहनों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे हैं करीब 700 श्रद्धालु जगह-जगह फंस गए। पागल नाला, गुलाबकोटि और पातालगंगा में मलबा और बोल्डर के कारण हाइवे बंद हो गया इसके बाद उसे बीते गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे बाद शुरू किया गया। लेकिन भारी बारिश के बीच मलारी हाईवे लाल बाजार के पास करीब 20 मीटर तक ध्वस्त हो गया और ऐसे में दिनभर सेना, आईटीबीपी के साथ ही नीति घाटी के गांवो को जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। करीब 700 श्रद्धालु मार्ग में फस गए यात्रियों को लगभग पूरे दिन सड़क पर इंतजार करना पड़ा। मलारी हाईवे बृहस्पतिवार को सुबह ध्वस्त हो गया जिसके कारण पूरा दिन यात्रियों को सड़क पर ही इंतजार करना पड़ा।