
उत्तराखंड राज्य में मानसूनी बारिश के दौरान थराली में आई आपदा को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। आपदा पीड़ितो को क्या सुविधा दी गई और उनके लिए क्या किया गया इस संबंध में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट की मांग करी है। जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को पिंडर और प्राणमती नदियों से आई आपदा के बाद क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों का यह मामला हाई कोर्ट पहुंचा और याचिका पर मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर तथा न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ में सुनवाई हुई। यह याचिका अधिवक्ता सिद्धार्थ नेगी द्वारा दायर की गई है तथा इस संबंध में राज्य सरकार को प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश मिले हैं तथा लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी हाई कोर्ट द्वारा कहा गया है।