Uttarakhand:- हाई कोर्ट ने दिए नए कार्यक्रम जारी करने के निर्देश…. त्रिस्तरीय चुनाव से हटाई गई रोक

उत्तराखंड राज्य में आज शुक्रवार को नैनीताल हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर लगी रोक को हटा लिया है और नए कार्यक्रम जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। त्रिस्तरीय चुनाव पर हाई कोर्ट द्वारा जो रोक लगाई गई थी वह हटा दी गई है। राज्य सरकार से चुनाव के लिए राज्य के आरक्षण रोस्टर में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली जनहित याचिकाओ पर जवाब देने के लिए कहा है। राज्य में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर को चुनौती देने वाली कई यचिकाओं पर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति की खंडपीठ ने राज्य में पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटा ली है और चुनाव कार्यक्रम आगे बढ़ाते हुए राज्य चुनाव आयोग को नया कार्यक्रम जारी करने के निर्देश दिए हैं।