Uttarakhand:- राज्य में छात्र संघ चुनाव को लेकर सख्त हुआ हाईकोर्ट….. सरकार को दिए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में हाईकोर्ट ने छात्र संघ चुनाव को लेकर सख्ती का रुख अपनाया है। दरअसल 25 अक्टूबर को राजकीय विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराए जाने को लेकर हाईकोर्ट में देहरादून निवासी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जनहित याचिका दायर की गई थी और इसे लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने राज्य सरकार और अन्य को 2 दिन के भीतर इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं और इसकी अगली सुनवाई 23 अक्टूबर बुधवार को रखी गई है। सुनवाई न्याय मूर्ति आलोक कुमार वर्मा एवं न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा के खंडपीठ के समक्ष हुई। हाई कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को निर्देश देते हुए कहा गया है कि वह छात्र संघ चुनाव को लेकर आगामी दो दिनों में स्थिति स्पष्ट करें।

Leave a Reply