Uttarakhand- मानसून विदाई से पहले बारिश का हाई अलर्ट…. जानिए किस दिन होगी बारिश

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आगामी 10 अक्टूबर 2022 को मानसून विदाई की उम्मीद जताई गई है। लेकिन उससे पहले मौसम में बदलाव आ सकता है। बता दें कि बीते दो-तीन दिनों से उत्तराखंड राज्य में बारिश से राहत मिली है लेकिन एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है तथा मानसून की विदाई से पहले राज्य में भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड राज्य में आगामी 5 और 6 अक्टूबर को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बता दें कि बीते सितंबर माह में उत्तराखंड राज्य ने भारी बारिश के कारण कई समस्याओं का सामना किया है। हालांकि अक्टूबर की शुरुआत में बारिश से कुछ राहत मिली है लेकिन अभी भी मानसून विदा होने से पहले भारी बारिश की उम्मीद जताई गई हैं। इस दौरान मानसून विदा होने से पहले राज्य में 5 और 6 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आगामी 2 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम बौछार पड़ने की संभावना जताई गई है लेकिन वहीं दूसरी तरफ 5 और 6 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश तथा आकाशीय बिजली चमकने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।